हमारा विद्यालय-
सम्प्रति जुलाई 2020 में शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बदायूं से स्थानांतरित प्रधानाचार्य चंद्रभान शर्मा के कुशल एवं सफल मार्गदर्शन में 41 आचार्यों का श्रेष्ठ शिक्षण 1400 छात्रों को दिशावोध करने में सतत् प्रयत्नशील है।

विद्यालय परिसर
पीलीभीत रेलवे स्टेशन से उत्तर टनकपुर रोड पर लगभग १ कि. मी. दूर गौहनिया चौराहे से पूर्व माधोटांडा रोड पर सुरम्य परिवेश में नगरीय कोलाहल से दूर स्थापित हरीतिमा युक्त विशाल विद्यालय प्रांगण है।







विद्यालय का उद्देश्य

1.  भारतीय संस्कॄति पर आधारित सर्वांगीण व्यक्‍तित्व का विकास और शिक्षा की व्यवस्था करना । 
2.  छात्रों में देश भक्‍ति एवं राष्ट्रीय चरित्र का विकास करना । 
3.
नैतिक जीवन मूल्यों की संरक्षा के प्रति छात्र को सचेष्ट करना । 
4. छात्रों में हिन्दी संस्कॄत एवं अंग्रेजी भाषाओं के साथ विज्ञान एवं गणित  विषयों के ज्ञान पर विशेष बल देना तथा उच्च कक्षाओं में गणित/विज्ञान विषयों में प्रयुक्‍त अंग्रेजी शब्दावली के माध्यम से शिक्षण करना । 
5.  व्यवसायिक शिक्षा की ओर छात्र को अभिप्रेरित करना । 
6.  शारीरिक, य़ोग एवं संगीत शिक्षा की ओर ध्यान आकॄष्ट करना । 
7.  छात्रों को विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी प्रदान कर उनमें प्रतियोगी भाव उत्पन्न कर मुख्यप्रतियोगी परीक्षाओं से जोड़ना एवं तैयारी कराना। 
8. विद्यालय में संस्कारक्षम शैक्षिक वातावरण प्रदान करना । 
9.  कक्षा ११ के छात्रों का शिक्षण विषय विशेषज्ञों से कराना तथा उन्हें कम्पटीशन योग्य बनाना।