SVM BANNER
हमारा विद्यालय-
सम्प्रति जुलाई 2020 में शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बदायूं से स्थानांतरित प्रधानाचार्य चंद्रभान शर्मा के कुशल निर्देशन एवं सफल मार्गदर्शन में 41 आचार्यों का श्रेष्ठ शिक्षण 1400 छात्रों को दिशावोध करने में सतत् प्रयत्नशील है।
विद्यालय परिसर- पीलीभीत रेलवे स्टेशन से उत्तर टनकपुर रोड पर लगभग १ कि. मी. दूर गौहनिया चौराहे से पूर्व माधोटांडा रोड पर सुरम्य परिवेश में नगरीय कोलाहल से दूर स्थापित हरीतिमा युक्त विशाल विद्यालय प्रांगण है। .......आगे पढ़ें




प्रधानाचार्य की कलम से-
बालक के मुस्कुराते हुए कमल रूपी मुख मंडल का अवलोकन आनंद की अनुभूति प्रदान कराता है। साथ ही निज मन में अंकुरण होता है स्व-सुपाल्य के पूर्ण विकसित होने का। यही भाव पूरित एवं आपकी मानाभिलाषा पूर्ति हेतु आपके नगर में प्रयासरत है एक ऐसा दीप जो आलोकित है "विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान" एवं "भारतीय शिक्षा समिति ब्रजप्रदेश उ० प्र०" से। जिसे आप "चिरोंजी लाल वीरेन्द्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज" के नाम से पुकारते है। आपके पाल्य में, "विद्या वान गुणी, अतिचातुर" के दर्शन करने वाले इस विद्यालये की परिचयात्मक विवरणिका आपके कर-कमलों में सादर समर्पित है यह विवरणिका आपको परिचय करायेगी संस्थान की नियमावली,विशेषताओ एवं क्रियाकलापों से, जो सफलतम सिद्ध होगी आपके पाल्यों के विकास में। आइये इस मकरंद सार को पढें और हस्तांतरित करें, अपने ईष्ट मित्रों को, ताकि ये "पुष्प" अपनी सुगंध समाज में बिखेर सके। आपके बहुमूल्य सुझाव एवं सहयोग की अपेक्षा के साथ

आपका स्नेहा अकांशी-
चंद्रभान शर्मा

प्रधानाचार्य




प्रबन्धक महोदय की कलम से-
"शिक्षा आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है।" छात्र भी तदानुवर्त्ती कृति से अपने व्यक्तित्व को निखारने, सजाने और सवांरने का प्रयास करता है। हम आप भी संस्कृति, ज्ञान और चरित्र की पावन त्रिधारा के संस्पर्ष से छात्र का परिमार्जन करना ही लक्ष्य मानते हैं। लक्ष्य के अनुरूप सतत् साधना ही पथ प्रशस्ति का साधन बनेगा। अतः हम आप एवं छात्र उदात्त लक्ष्य की प्राप्ति तक अथक प्रयास करने हेतु संकल्पित हैं।

प्रदीप अग्रवाल "नवरंग"

प्रबन्धक


SVM BANNER

नगर के 3 होनहार छात्रों ने CA परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर का सम्मान बढ़ाया। गर्व का विषय है कि इन 3 में से 2 चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र है। CA परीक्षा उत्तीर्ण कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर पवन अग्रवाल एवम जितेंद्र मेहरवानी को बहुत बहुत बधाई

 
भावी योजनाएं
* शिक्षा उन्‍नयन हेतु शिक्षा समिति का निर्माण करना जो समय समय पर सुझाव प्रस्तुत करेगी। जिससे परीक्षा परिणाम और प्रभावी हो सके।

* श्रेष्ठ पुस्तकालय विकसित करना।

* समाज के उपेक्षित एवं आर्थिक रूप से से विपन्‍न छात्रों को शिक्षा की व्यवस्था करना।

* विभिन्‍न पाठ्‍यक्रमों में प्रवेशार्थ जानकारी उपलब्ध कराने हेतु परामर्श केन्द्र की स्थापना करना।

* राष्ट्रीय मुक्‍त विद्यालय से विभिन्‍न पाठ्‍यक्रमों की शिक्षा व्यवस्था करना ।

* सी.पी.एम.टी. / आई.आई.टी. / जी.टी.आई. एवं अन्य पाठ्‍अयक्रमों हेतु कोचिंग की व्यवस्था करना।

* इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की व्यवस्था करना।

* संगीत, कला, सिलाई, बुनाई आदि के प्रशक्षिण की सुविधा प्रदान करना।

* विद्यालय की बेवसाइट पर विद्यालय की गतिविधियों एवं परीक्षाफल उपलब्ध कराना।



प्रवेश सूचना सत्र 2022-23 
*प्रवेश प्रारंभ कक्षा 6 से 11 तक

*Both हिंदी and English Medium Seprate Classes

*भारतीय संस्कृति पर आधारित संस्कारक्षम वातावरण तथा श्रेष्ठ अनुशासन

*अनुभवी, योग्य शिक्षकों द्वारा पंचपदीय शिक्षण

*डिजिटल बोर्ड, प्रोजेक्टर युक्त स्मार्ट क्लासेज, सी.सी.टी.वी. एवं Wifi युक्त कैंपस

NTSE, NEET, JEE Maths etc. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग व्यवस्था

*नीति आयोग भारत सरकार द्वारा स्थापित इनोवेटिव और रोबोटिक्स युक्त अटल टिंकरिंग लैब

*सभी उपकरणों एवं सामग्री से युक्त आधुनिकतम विज्ञानं व कंप्यूटर प्रयोगशालाएँ और वाचनालय एवं पुस्तकालय

*कैरियर कॉउंसलिंग से प्रेरित होकर निरंतर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रतिष्ठित पदों पर छात्रों का चयन-
वर्ष 2022 समर्थ मोहन -IES सिविल सर्विस, शुभम गुप्ता -चार्टेड अकाउंटेंट (CA )

*ट्रांसपोर्ट सुविधा

*नवीन सत्र 2022-23 से बालिकाओं का प्रवेश भी प्रारम्भ